Advertisement

ट्राय मैक्स मशीन बंद , तो वही छपे हुए टिकट भी कम...अब क्या करेगी बेस्ट?


ट्राय मैक्स मशीन बंद , तो वही छपे हुए टिकट भी कम...अब क्या करेगी बेस्ट?
SHARES

बेस्ट ने यात्रियों को टिकट देने के लिए ट्रायमॅक्स मशीन का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया था, लेकिन अब कई बस डिपो में ट्रायमॅक्स में खराबी भी आनी शुरु हो गई है। इतना ही नहीं बेस्ट में सिर्फ 20 दिनों तक ही छपी हुई टिकटें बची हुई है।

यात्रियों को अच्छी सुविधा देने के लिए बेस्ट की ओर से साल 2010 में ट्राई मैक्स कंपनी की मशीनें शुरू की गईं थी। फिलहाल मौजूदा समय में बेस्ट में 8 हजार मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकी इनमें से कई मशीनें पिछलें काफी महिनों से बंद पड़ी है। कंपनी के प्रतिनीधी ने बेस्ट समिति के अध्यक्ष अनिल कोकिल को जानकारी दी की फिलहाल सिर्फ 30 से 40 मशीनें ही बंद पड़ी है।

बीजेपी के सुनील गणाचार्य ने बताया की प्रतीक्षा नगर, सांताक्रूज आणिक और वर्ली डेपो में 600 से 700 मशीन बंद पड़ी है। पिछले 20 दिनों से इन मशीनों पर बड़े पैमाने पर खराबी आई है ,जिसके कारण पेपर मुद्रित टिकट की सहायता ली जा रही है।

मौजूदा समय में BEST के पास 20 दिनों तक के ही छपी हुई टिकट बचे हुए है। जो 1 ,2 और 5 रुपये के है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें