Advertisement

मुंबई में महापौर को मिल सकती है और भी ज्यादा पावर

कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा की उनकी सरकार इसपर विचार कर रही है

मुंबई में  महापौर को मिल सकती है और भी ज्यादा पावर
SHARES

राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे(aaditya thackeray)  ने गुरुवार को मुंबई में एक जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम के दौरान एक महत्वपूर्ण घोषणा की। आदित्य ठाकरे ने घोषणा की कि सरकार मुंबई के बुनियादी ढांचे के लिए एक एकल एजेंसी शुरू करने की योजना बना रही है। इसके साथ ही उन्होने कहा की मुंबई के प्रमुख के तौर पर महापौर का अधिकार बढ़ाने की भी तैयारी हो रही है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि मुंबई जैसे शहर को किसी CEO की बजाय जनता से चुने हुए महापौर के जरिए चलाना ज्यादा बेहतर होगा।

कई योजना प्राधिकरण मौजूद

फिलहाल मौदूदा समय में बीएमली के अलावा  , मुंबई में एमएमआरडीए (MMRDA), म्हाडा (MHADA), स्लम पुनर्वास प्राधिकरण (SRA), महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC), महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC), मुंबई पोर्ट ट्रस्ट (MBPT) जैसे कई योजना प्राधिकरण हैं। 

आदित्य ठाकरे ने कहा की  "सरकार इसे शहर के महापौर के अधीन लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसके पास मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) और महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) जैसे हर कार्यान्वयन प्राधिकरण पर अंतिम अधिकार होगा"

फिलहाल मौजूदा समय में  बीएमसी मे  कमिश्नर के पास ही ज्यादा अधिकार होते है।  बीएमसी के विकास कार्य और पॉलिसी के जुड़े ज्यादातर फैसले बीएमसी कमिश्नर ही खुद करते है।  

यह भी पढ़ेपांच परिवारों के समूह के लिए एक नल कनेक्शन देगी बीएमसी | Mumbai News

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें