कमला मिल्स में लगी आग पर बीएमसी कमिश्नय अजॉय मेहता महाराष्ट्र मानवाधिकार आयोग को एक विस्तृत रिपोर्ट देने जा रहे है। आयोग में आग के पिड़ितों को मुआवजे की मांग की गई थी और साथ ही इस बात की भी शिकायक की गई थी की बीएमसी को इससे पहले भी इस घटना के होने के बारे में जानकारी दी गई थी।
मुंबई में इमारत में लगी आग पर पाया गया काबू
मुंबई में 15 दिनों के भीतर दो बड़ी आग दुर्घटनाएं देखी गई हैं। साकी नाका के निकट एक फरसाण की दुकान में आग लग गई जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई तो वही कमला मिल्स कंपाउंड आग में 14 लोगों की मौत हो गई। राज्य मानवाधिकार आयोग ने 29 जनवरी तक दोनों आग पर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए बीएमसी आयुक्त को निर्देश दिया है।