Advertisement

ब्रिटिशकालिन माइल्स स्टोन खराब हालत में


ब्रिटिशकालिन माइल्स स्टोन खराब हालत में
SHARES

सायन कोलीवाडा के पास तामिल संघ रोड पर पारेख इमारत के बाहर फुटपाथ पर पिछलें 8 दिनों से ब्रिटिशकालिन माइल्स स्टोन क्रमांक 8 खराब स्थिती में पड़ा हुआ है। बीएमसी के एक वाहन से टक्कर के कारण ये स्टोन अब टूट गया है। एक हफ्ते बाद भी बीएमसी की ओऱ से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। स्थानिक लोगों का आरोप है की इसपर नाही तो बीएमसी ध्यान दे रही है और ना ही पुरातत्व विभाग।

यह भी पढ़े- मुंबई में ब्रिटिश कालीन पत्थर मिला

ब्रिटिशकाल में इन पत्थरो का इस्तेमाल रास्तो के अंतर जानने के लिए होता था। बीतते समय के साथ साथ माइल्स का इस्तेमाल भी बंद हो गया और किलोमीटर का इस्तेमाल शुरु होने लगा। मुंबई में 1816 से 1837 के बीच इन पत्थरो को लगाया गया था। इन पत्थरो की देखभाल का काम बीएमसी के मेंटेनेंस विभाग का है। लेकिन बीएमसी इस और ध्यान नहीं दे रही है।

जब इस बारे में बीएमसी के एफ उत्तर विभाग सहायक आयुक्त केशव उबाले से संपर्क किया गया तो उन्होने कहा की पत्थर के टूकड़े को रास्ते से उठाकर सोसायटी में आर्किटेक के नियंत्रण में रखा गया है। जल्द ही इसका बाकी का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 


Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें