Advertisement

आवेदन ना भरनेवाले गिरणी कामगारों के लिए एक और मौका


आवेदन ना भरनेवाले गिरणी कामगारों के लिए एक और मौका
SHARES

मुंबई - घरों के लिए निकलनेवाली लॉटरी के लिए कई गिरणी कामगार किसी कारणवस आवेदन नहीं भर पाए थे। ऐसे गिरणी कामगारो के लिए म्हाडा ने एक अहम निर्णय लिया है। म्हाडा ने फैसला किया है की जिन गिरणी कामगारो ने घरों की लॉटरी के लिए आवेदन नहीं भर पाये थे उन्हे फिर से एक और मौका दिया जाएगा।

यह भी पढ़े- गिरणी कामगारों की कब सुनेगी सरकार

म्हाडा ने ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पर विचार किया है। साथ ही सॉफ्टवेयर की प्रक्रिया के लिए तैयारी भी शुरु कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल महिनें के आखिरी तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जा सकते है।

यह भी पढ़े- साल भर में म्हाडा बनाएगी 14,440 घर

पिछलें कई दिनों से ये मांग उठ रही थी की जो गिरणी कामगार घरों के लिए आवेदन नहीं भर पाए थे उन्हे फिर से एक मौका दिया जाये। जिसे राज्य सरकार ने स्वीकार कर लिया है। साथ ही सरकार जल्द ही इस बारे में लोगों को और अधिक जानकारी देगी।

(मुंबई लाइव एप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें