Advertisement

मुंबई में 10 फिसदी की पानी कटौती हो खत्म- राज्यमंत्री योगेश सागर

कुछ दिनों पहले हुए बारिश में मुंबई को पानी आपूर्ति करने वाले जलाशय 50 फीसदी भर गए हैं

मुंबई में 10 फिसदी की पानी कटौती हो खत्म- राज्यमंत्री योगेश सागर
SHARES

मुंबई में बीएमसी ने पानी की कमी के कारण 10 फिसदी पानी की कटौती जारी रखी है। हालांकी कुछ दिनों पहले हुए लगातार बारिश में  मुंबई को पानी आपूर्ति करने वाले जलाशय 50 फीसदी भर गए हैं। ऐसे में  शहरी विकास राज्य मंत्री योगेश सागर ने बीएमसी से अपील की है की वो 10 प्रतिशत की पानी कटौती को बंद करे। सागर ने 10 फीसदी पानी कटौती खत्म करने का आदेश दिया है। राज्यमंत्री सागर की पहल के बाद कयास लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में बीएमसी पानी कटौती वापस ले लेगी।


27 जून तक मुंबई को पानी सप्लाई करने वाले जलाशयों का जलस्तर निम्नतम स्तर 4.95 फीसदी तक पहुंच गया था। जिसके बाद से पानी की स्थिती को देखते हुए  बीएमसी ने 10 फीसदी पानी कटौती जारी कर दिया था। हालांकी अब बारिश के बाद इन जलाशयों में काफी पानी भर गया है जिससे मुंबईकरो को पानी की कटौती से राहत मिल सकती है।  


राज्यमंत्री योगेश सागर कहते हैं कि बारिश से तालाबों में 50 फीसदी पानी जमा हो गया है। अभी भी बारिश के 57 दिन बाकी है। पिछले साल पानी की कमी के कारण बीएमसी ने पानी कटौती की थी। इससे मुंबई  के लोगों को दिक्कत हो रही थी। सागर ने कहा कि अब जलाशयों में पर्याप्त पानी का स्टॉक जमा होने के बाद बीएमसी को पानी कटौती को तत्काल रद्द कर कर देना चाहिये जिससे आम लोगों को काफी कम तकलीफ हो।  

यह भी पढ़े- बीएमसी भी लगाएगी वॉटर एटीएम

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें