Advertisement

मनसे ने की राज्य में पुरानी टोल को बंद करने की मांग

अगले 15 दिनों में मुंबई के पांच प्रवेश टोल नाको पर सरकार के साथ साथ मनसे के भी कैमरे लगेंगे

मनसे ने की राज्य में पुरानी टोल को बंद करने की मांग
SHARES

राज्य मे टोल के मुद्दो को लेकर एक बार फिर से आक्रामक हुई मनसे ने राज्य मे पूराने टोल को बंद करने की मांग की है। इस बाबत मनसे प्रमुख राज ठाकरे और मंत्री दादा भुसे ने एक प्रेस कॉफ्रेस भी की। प्रेस कॉफ्रेस मे राज ठाकरे ने राज्य मे शुरु पूराने टोल नाको को बंद करनी की भी मांग की।  प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए एमएनएस  अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने आश्वासन दिया है कि एक महीने में बढ़े हुए टोल  को रद्द कर दिया जाएगा, जिसके लिए सरकार एक महिने का निरिक्षण करेगी।   (MNS Chief raj thackeray demand to close old toll in the state)

राज ठाकरे ने की  दादा भूसे के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस 

राज ठाकरे ने दादा भूसे और उनकी टीम की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कहा की सरकार की ओर से सभी एंट्री प्वाइंट पर कैमरे लगाए जाएंगे, हम अपने कैमरे भी लगाएंगे ताकि हमें टोल बूथ पर जाने वाले वाहनों की संख्या के बारे में जानकारी मिल सके।  इसके मुताबिक, अब कितना टोल वसूला गया और कितना बाकी है, इसकी जानकारी सामने आ जाएगी।

वहीं मनसे की ओर से पुराने टोल को बंद करने की मांग राज्य सरकार तक पहुंचाई गई है। पीडब्ल्यूडी के 29 और एमएसआरडीसी के 15 पुराने टोल को बंद करने की मांग की गई है। राज्य सरकार ने कहा है कि वह इस संबंध में विचार कर निर्णय लेगी। अगले 15 दिनों में सरकार और एमएनएस की ओर से मुंबई के सभी एंट्री प्वाइंट पर कैमरे लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़े-  दशकों के अलगाव के बाद एक बार फिर साथ आएंगे शिवसेना-समाजवादी पार्टी

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें