Advertisement

मुंबई की घटना: मोबाइल रखा था शर्ट की जेब में और हो गया ब्लास्ट, देखिये CCTV वीडियो


मुंबई की घटना: मोबाइल रखा था शर्ट की जेब में और हो गया ब्लास्ट, देखिये CCTV वीडियो
SHARES

मोबाइल ब्लास्ट होने की खबरें आएं दिन समाचारों में सुनने को मिलती हैं लेकिन भांडुप में हुए एक मोबाइल ब्लास्ट की घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई हानि नहीं पहुंचीइ लेकिन मोबाइल के मालिक का हाथ मामूली रूप से जल गया।


">


मोबाइल में लगी आग 

भांडुप रेलवे स्टेशन का करीब स्थित बगीचा रेस्टोरेंट में दोपहर के 2 बजे के आसपास कुछ लोग बैठ कर खा-पी रहे थे। इतने में वहां बैठे एक व्यक्ति के शर्ट की जेब से धुआं निकलने लगा। यह देख आसपास के लोग घबरा गए और भागने लगे। जिस व्यक्ति की शर्ट की जेब से धुंआ निकल रहा था उसने आनन-फानन में मोबाइल फेंका और किसी तरह से अपनी शर्ट उतार फेंकी।

उस व्यक्ति ने अपने शर्ट की जेब से मोबाइल रखा था और मोबाइल की बैटरी गर्म होने अचानक आग लग गयी, जिससे व्यक्ति के शर्ट में से धुंआ निकलने लगा।

बगीचा रेस्टोरेंट के मालिक नागराज ने मुंबई लाइव से बात करते हुए बताया कि जिस व्यक्ति के मोबाइल में आग लगी थी उसकी उंगलिया शर्ट से मोबाइल निकालते समय जल गयीं थीं। उस व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी मलहमपट्टी कर उसे घर भेज दिया।

हालांकि मोबाइल किस कंपनी का था इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन मुंबई लाइव अपने व्यूअर्स से निवेदन करता है कि वे सावधानी जरूर बरतें।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें