Advertisement

मोनो रेल पिलर्स का किया जायेगा सुन्दरीकरण


मोनो रेल पिलर्स का किया जायेगा सुन्दरीकरण
SHARES

मुंबई में मोनो रेल के लिए जो बड़े बड़े पिलर बनाये गये हैं उस पर अवैध रूप से पोस्टर चिपकाये गये थे। इसे देखते हुए मनपा ने पिलरों के सौंदर्यीकरण के लिए रंगरोगन का काम शुरू करेगी। इस रंगरोगन में सामाजिक संदेश भी दिया जाएगा।

एफ/दक्षिण विभाग के संत गाडगे महाराज से चेंबूर तक मोनोरेल का विस्तार किया गया है। इन मोनो रेल के लिए करीब 200 पिलर बनाये गये हैं। इन पिलर्स में अनेक प्रकार के विज्ञापन और पॉलिटिक्स से संबंधित अनेक बैनर और पोस्टर्स चिपकाये गये थे। इन बैनरों और पोस्टर्स से पिलर्स देखने में काफी भद्दा लग रहा था। 

इसे देखते हुए एफ/दक्षिण विभाग के सहायक आयुक्त विश्वास मोटे ने इसे दूर करने के लिए पिलरों के सुंदरीकरण का काम करेगी। इस सुंदरीकरण में सामाजिक सन्देश भी किया जाएगा। 21 अप्रैल सुबह 10 बजे नायगांव स्प्रिंग मिल के सामने मेटे स्थानीय लोगों से मिलेंगे और इस कार्यक्रम में शामिल होकर इसे बढ़ावा देने की गुजारिश करेंगे।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें