Advertisement

घाटकोपर मे ड्राईव् इन वैक्सीनेशन सेंटर का सांसद मनोज कोटक ने किया उद्घाटन


घाटकोपर मे ड्राईव् इन वैक्सीनेशन सेंटर  का सांसद मनोज कोटक ने किया उद्घाटन
SHARES

मुंबई के पुर्वी उपनगर मे नागरिको की  वैक्सीन  की सुविधा को ध्यान मे रखकर  और उसे आसानी से उपलब्ध  कराने के लिए  बुधवार को ड्राईव्ह इन वैक्सीनेशन सेंटर  का उद्घाटन सांसद मनोज कोटक ने घाटकोपर के पुलिस ग्राउंड मे  किया।  इस सेंटर से पुर्वी उपनगर के लोगो को फायदा होगा, ड्राइव-इन  वैक्सीनेशन के  अंतर्गत  लोग अपनी गाड़ी (वाहन)  मे बैठकर आराम से  वैक्सीन ले सकते है।

यह ड्राइव-इन वैक्सीन  केंद्र 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग नागरिकों और दिव्यांगो के  के लिए ओपन  है,   इससे  उन्हें  बेनिफिट  होगा साथ ही  उन्हें चिलचिलाती धूप में घंटों लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा,  और यहा त्तकाल वैक्सीन दिया जायेगा,  जिससे वैक्सीन सेंटर पर अनावश्यक भीड भी नही होगी,  यह सेंटर बुजुर्गो के लिए मददगार साबित होगा।

इस मौके पर सांसद मनोज कोटक ने कहा है कि  " कोरोना काल मे सेवा का सबसे बड़ा माध्यम वैक्सीन की फैसिलिटी अवेलेबल कराना है, इस  सेवा मे हम और हमारे कार्यकर्ता तन्मयता से जुड़े है,   वैक्सीन की जरूरतो को ध्यान मे रखकर मुंबई   के उत्तर पुर्व क्षेत्र मे   वैक्सीन सेंटर की संख्या बढाई जा रही है, ड्राईव्ह इन वैक्सीन उसी का हिस्सा है,     हमारे कार्यकर्ता उन लोगों की मदद करेंगे जिनके पास गाड़ी ( वाहन) नहीं है,"

इस खास  मौके पर   विधायक पराग शाह, नगरसेवक बिंदु त्रिवेदी, नगरसेवक भालचंद्र शिरसाट,  बीजेपी मुंबई सचिव प्रवीण छेड़ा,  बीजेपी  उत्तर पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक राय मौजूद रहे।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें