Advertisement

प्रधानमंत्री को फरियाद सुनाने मुंबई से दिल्ली पैदल ही निकले 27 लोग !


प्रधानमंत्री को फरियाद सुनाने मुंबई से दिल्ली पैदल ही निकले  27 लोग !
SHARES

मुंबई से दिल्ली की दूरी 1500 किलोमीटर है। भले ही आप इस दूरी को ट्रेन , प्लेन या गाड़ी से तय कर सकते है लेकिन क्या कभी आपने सोचा है की अगर कुछ लोग इस दूरी को पैदल ही तय करे तो? जी हां, नवी मुंबई के ऐरोली इलाके से 27 लोग जिनमे युवा और महिलाएं भी शामिल है।


बंद आखों से दिल्ली से मुंबई का सफर !

MIDC ने घरों को तोड़ा

दरअसल 27 लोगों का यह दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास अपनी फरियाद लेकर जा रहा है। 9 मई 2017 को मुंबई के ऐरोली चिंपाड़ा इलाके में एमआईडीसी ने 400 घरों की बस्ती को तोड़ दिया था, जिसके बाद ये सभी बेघर हो गए। इन्होने राज्य के सभी आला नेताओ के पास अपनी गुहार लगाई लेकिन किसी ने भी इनकी आवाज नहीं सुनी , हताश होकर इन लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी फरियाद सुनाने के लिए मुंबई के दिल्ली पैदल ही निकल पड़े।

प्रधानमंत्री से करेंगे समाधान निकालने की गुहार
राजस्थान पत्रिका से बात करते हुए दल के एक सदस्य लाबड़ियां कहना है की मकानों को लेकर इन गरीबो ने भूख हड़ताल तक की, लेकिन किसी ने इनकी बात नहीं सूनी, लिहाजा अब वह प्रधानमंत्री के सामने अपनी परेशानी रखेंगे और उनका समाधान भी निकालने के लिए कहेंगे।

3 अक्टूबर 2017 से शुरु की यात्रा
इन 27 लोगों ने नवी मुंबई से 3 अक्टूबर 2017 को दिल्ली के लिए पैदल यात्रा शुरु की। मंगलवार तक तकरीबन 768 किलोमीटर तक की यात्रा कर ये उदयपुर तक पहूंच गए है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें