Advertisement

कचरा मुक्त ठाकुर विलेज !


कचरा मुक्त ठाकुर विलेज !
SHARES

कांदीवली के ठाकुर विलेज में बीएमसी और स्थानिक नगर सेविका माधुरी योगेश भोईर एवं मित्र ग्रुप की ओर से कचरा मुक्त ठाकुर विलेज का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे और फिल्मी जगत से महाराष्ट्र के कलाकार महेश कोठारी सहित महानगर पालिका आर साउथ के उपायुक्त साहेब राव गायकवाड़ मौजूद थे।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ठाकुर विलेज को कचरा मुक्त करना और स्वक्छ भारत को बढ़ावा देना था। वही इस मौके पर बीएमसी के आर/साउथ के उपायुक्त साहेब राव गायकवाड़ ने बताया कि महानगर पालिका अब लोगो की सोसाइटी से निकलने वाले सुखा और गिला कचरा को कंपोज़ करके खाद बनाने वाली सिस्टम से जोड़कर गंदगी को कम करना चाहती है। साथ ही उन्होने यह भी बताया की महानगर पालिका 2 अक्टूबर से घर घर से कचरा नही उठाएगी बल्कि सोसाइटी को खुद अपना कचरा दी कंपोज़ करना पड़ेगा।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें