Advertisement

अल्टीमेटम खत्म होने पर मनसे दिखी एक्शन में !


अल्टीमेटम खत्म होने पर मनसे दिखी एक्शन में !
SHARES

एलफिन्स्टन स्टेशन पर हुए भगदड़ के बाद मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने रेलवे प्रशासन को 15 दिनों का अल्टीमेटम देकर कहा था की अगर 15 दिनों के अंदर रेलवे स्टेशन परिसर से फेरावालों को नहीं हटाया गया तो 16वें दिन से मनसे अपने स्टाईल से फेरीवालों को हटाएगी। दिवाली खत्म होते ही मनसे ने अपने बयान के अनुसार अवैध फेरीवालों के खिलाफ  अपना एक्शन शुरु कर दिया।

शनिवार को मनसे कार्यकर्ताओ ने ठाणे रेलवे परीसर में बैठे फेरीवालों के स्टॉल तोडे़ और साथ ही उन्हे वहां से हटाया। एलफिन्स्टन हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद रेलवे प्रशासन पर फेरीवालों के लेकर लचर रवैया अपनाने का आरोप लगा था।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें