Advertisement

बोरिवली रेलवे स्टेशन पर कुली और डब्बेवालों ने मनाया वाचन प्रेरणा दिवस


बोरिवली रेलवे स्टेशन पर कुली और डब्बेवालों ने मनाया वाचन प्रेरणा दिवस
SHARES

बोरिवली स्टेशन पर रेलवे कुली और डब्बेवालो ने वाचन प्रेरणा दिवस के मौके पर स्टेशन पर पुस्चक पढ़कर वाचन प्रेरणा दिन मनाया। पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे अब्दूल कलाम की जयंती के उपलक्ष्य में वाचन प्रेरणा दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर बोरिवली स्टेशन पर सैकड़ो पुस्तको की एक लाईब्रेरी भी खोली गई।

बोरिवली के प्लेटफॉर्म क्रमांक तीन पर कुलियों के लिए शुरु किए गए मुफ्त वाचनालय का उद्घाटन मराठी भाषा मंत्री विनोद तावडे के हाथों किया गया। इस वाचनालय में कुली औऱ डब्बेवाले अपने खाली समय में पुस्तकें पढ़ सकते है , जिससे ना ही सिर्फ उनका समय व्यतित होगा बल्की उनका ज्ञान भी बढ़ेगा।


इस मौके पर विनोद तावड़े ने कुली और डब्बेवालों के साथ संवाद भी किया। इस मौके पर सांसद गोपाल शेट्टी, हमाल संघटना के अध्यक्ष भाऊराव चव्हाण, डबेवाले संघटना के प्रवक्ता सुभाष तलेकर, पूर्व अध्यक्ष सोपान मरे, रेलवे के डी.के.श्रीवास्तव, बोरिवली रेलवे स्थानक के मिलिंद पवार सहीत कई गणमान्य उपस्थित थे।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें)

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें