Advertisement

तेजस ट्रेन मे जहरीले खाने के मामले में ठेकेदार की जांच शुरु


तेजस ट्रेन मे जहरीले खाने के मामले में ठेकेदार की जांच शुरु
SHARES

तेजस ट्रेन से करमाली होकर मुंबई आते समय कुछ लोगों के जहरीला खाना खाने से स्वास्थ संबंधित शिकायते हुई, जिसके बाद खाने के सैपल को प्रयोग शाला में भेज दिया गया है। सैंपल की रिपोर्ट आनेवाले 15 दिनों में आ सकती है। जिसके बाद ट्रेन के आयआरसीटीसी के मडगांव एरिया ऑफीसर और ऑन बोर्ड मैनेजर के उपर सख्त कार्रवाई की जा सकती है। आयआरसीटीसी ने इस बात की जानकारी दी है।

तेजस एक्सप्रेस में करमाली से मुंबई आते समय 25 लोगों को ट्रेन का खाना खाने से स्वास्थ संबंधित शिकायतें हुई। जिसके कारण दोपहर 3.30 बजे से लेकर 4 बजे तक तेजस एकेस्प्रेस को रोकना पड़ा। डॉक्टरो की जांच के बाद पिड़ितो को पास के ही लाइफ केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जवाबदारी किसकी ?

दरअसल कई गाड़ियों मे आईआरसीटीसी की ओर से खाना पहुंचाया जाता है। तेजस मामले में सारा जिन्नेदरा ठेकेदार को बताया जा रहा है , लेकिन क्या लोगों को खाना देने के पहले इस खाने की जांच की गई थी? क्या ठेकेदार के किचन और खाद्य पदार्थ की क्वालिटी के बारे में पहले से जांच की गई थी?


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें