Advertisement

अचानक हुई बारिश ने गर्मी से दिया छुटकारा तो जलभराव से पहुंचाई परेशानी


अचानक हुई बारिश ने गर्मी से दिया छुटकारा तो जलभराव से पहुंचाई परेशानी
SHARES

मुंबई में गुरुवार शाम को अचानक हुई मुसलाधार बारिश से मुंबई फिर थम सी गयी। यह बारिश कई दिनों बाद हुयी थी। इस बारिश से जहां एक ओर मुंबईकरों को गर्मी से राहत मिली तो वहीँ दशकों पर जलभराव से परेशानी का भी सामना करना पड़ा।इस बरिश से मुलुंड, ठाणे, भांडूप, कांजूरमार्ग, पवई, अंधेरी सहित नवी मुंबई के ऐरोली भाग में भी मुसलाधार बारिश हुयी।साथ ही इसी बारिश से डोंबिवली, कल्याण शीलफाटा में बिजली जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।



मौसम विभाग ने इस बारिश को बारिश समाप्ति का अंतिम चरण बताया। इस बारिश से ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हुयी। पश्चिम रेलवे सहित मध्य रेलवे भी 10 से 15 मिनट की देरी से चल रही थी।



दादर में सबसे अधिक 44 मिमी बारिश दर्ज की गयी। इसके अलावा मिलन सबवे, खार सबवे, अंधेरी सबवे, पोईसर सबवे, मालाड सबवे जैसे अनेक जगहों पर जलभराव देखने को मिला। बीएमसी ने इन जगहों सहित मुंबई के 29 जगहों पर पानी निकालने के लिए पंप के व्यवस्था की है।


किस जगह कितनी बारिश हुयी


दादर 44 मिमी

बांद्रा 43 मिमी

सांताक्रूज 41 मिमी

अंधेरी 38 मिमी

कुर्ला 32 मिमी

सायन 23 मिमी

वरली 23 मिमी

भायखला 25 मिमी

परेल  22 मिमी

चेंबूर 26 मिमी

दिंडोशी 17 मिमी

कांदिवली 15 मिमी


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें