Advertisement

Power outage in mumbai: बिजली आपूर्ति हुई बहाल, लोकल ट्रेन भी चली

पश्चिम रेलवे का बयान सामने आया। उन्होंने बताया कि अंधेरी और चर्चगेट के बीच सुबह 9.42 बजे से बिजली आपूर्ति नहीं होने से लोकल ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित थी।

Power outage in mumbai: बिजली आपूर्ति हुई बहाल, लोकल ट्रेन भी चली
SHARES

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में उस समय अफरा तफरी मच गई जब कई इलाकों में रविवार सुबह बिजली अचानक गुल हो गई। इस वजह से सैकड़ों परिवार वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यही नहीं बिजली सप्लाई बाधित होने से मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा।


हालांकि बृहन्मुंबई बिजली आपूर्ति और परिवहन (BEST) ने सुबह 11 बजे के आसपास बिजली आपूर्ति के दोबारा बहाल होने का दावा किया।  BEST के मुताबिक एमएमसीटी पर ट्रैक्शन, सिग्नलिंग और कंट्रोल एप्लिकेशन की सभी प्रणालियां अब सामान्य रूप से काम करने लगी हैं।

बृहन्मुंबई बिजली आपूर्ति और परिवहन (BEST) के पीआरओ ने इस बारे में बताते हुए कहा कि, मुलुंड-ट्रॉम्बे पर MSEB 220kv ट्रांसमिशन लाइन के ट्रिपिंग के कारण मुंबई के अधिकांश इलाकों की लाइट अचानक से गुल हो गई थी।

इसके अलावा पश्चिम रेलवे का भी बयान सामने आया। पश्चिम रेलवे की तरफ से बताया गया कि अंधेरी और चर्चगेट के बीच सुबह 9.42 बजे से बिजली आपूर्ति नहीं होने से लोकल ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित थी। हालांकि बिजली आपूर्ति बहाल होने से अब लोकल की आवाजाही सामान्य हो गई है।

गनीमत इस बात की रही कि आज छुट्टी का दिन यानी संडे होने के चलते ज्यादातर लोग घरों में थे, ऐसे में सुबह के वक्त बिजली जाने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।

जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

इस दौरान प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। अधिकारियों के मुताबिक अगर किसी को सहायता चाहिए तो वो एमसीजीएम के आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष को 0222694725/ 02222694727/ 02261234000 पर कॉल कर सकते हैं।

पढ़ें : Covid19 new guidelines: कोरोना से जुड़े नए गाइडलाइन्स किये गए जारी, देखें यहां

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें