Advertisement

फेरीवालो अपनी अपनी जगह पर बैठ धंदा शुरु कर दो: शशांक राव


फेरीवालो अपनी अपनी जगह पर बैठ धंदा शुरु कर दो: शशांक राव
SHARES

मुंबई : केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कानून का पालन करने का जगह फेरीवालों पर कार्रवाई की जा रही है। इसलिए इन फेरीवालों का फिरसे सर्वे कर, पंजीकरण हो और उन्हें परमिशन दी जाए इस तरह की मांग मुंबई हॉकर्स युनियन के अध्यक्ष शशांक राव ने की है।

साथ ही शशांक ने फेरीवालों को आश्वासन दिया कि जब तक सर्वे नहीं हो जाता वे अपनी अपनी जगहों पर धंदा करें, डरने की कोई जरूरत नहीं है।

फेरीवालों पर शुरु कारवाई का विरोध करने के लिए मुंबई हॉकर्स युनियन की तरफ से मुंबई के सभी फेरीवालों ने आजाद मैदान में मोर्चा निकाला। इस मोर्चा में संपूर्ण मुंबई के फेरीवाले शामिल हुए। हालांकि आज यह संख्या पहले दिनों की अपेक्षा कम थी। इस मौके पर शशांक राव ने कहा कि बीएमसी फिरसे फेरीवालों का सर्वे करे और सर्वे के लिए फेरीवालों को उन्हें उनकी जगहों पर बैठने दिया जाए। साथ ही उन्होंने फेरीवालों को आश्वासन दिया कि आगर बीएमसी ऐसा नहीं करती है तो हम खुद फॉर्म भरकर सर्वे शुरु करेंगे। जिसके लिए फॉर्म वितरित किए जाएंगे। इसलिए मैं आपसे कहता हूं कि आप अपनी जगह पर बैठकर धंदा शुरु दें।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें