Advertisement

तीसरे नंबर पर मुंबई आईआईटी


तीसरे नंबर पर मुंबई आईआईटी
SHARES

मुंबई - केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने सोमवार को देश की यूनिवर्सिटी और शिक्षण संस्था की रैकिंग घोषित की। जिसमें मुंबई आईआईटी को तीसरा स्थान मिला है। वहीं बेंगलुरू इन्स्टीट्यूट ऑफ साइन्स ने प्रथम क्रमांक हासिल किया है। जबकि आईआईटी चेन्नई दूसरे नंबर पर रहा।

यूनिवर्सिटी, संस्था रैंकिंग -
1 आईआईएस, बेंगलूरू
2 चेन्नई आईआईटी
3 मुंबई आईआईटी
4 खडगपुर आईआईटी
5 दिल्ली आईआईटी
6 जेएनयू
7 कानपुर आईआईटी
8 गुवाहाटी आईआईटी
9 रूरकी आईआईटी
10 बीएचयू

यूनिवर्सिटी रैंकिंग
1 इंडियन इन्स्टीट्यूट ऑफ सायन्स ,
2 जेएनयू
3 बीएचयू
4 जवाहरलाल नेहरू रिसर्च सेंटर फॉर एडवान्स सायंटफिक रिसर्च
5 जाधोपुर, कोलकाता
6 अण्णा विद्यापीठ चेन्नई
7 हैदराबाद
8 दिल्ली विद्यापीठ
9 अमृत विश्वा, कोयम्बटूर
10 सावित्रीबाई फुले, पुणे

इंजीनियरिंग
1 आईआईटी मद्रास
2 आईआईटी मुंबई
3 आईआईटी खरगपूर
4 दिल्ली आईआईटी
5 कानपुर आईआईटी
6 रूरकी
7 आईआईटी गुवाहाटी
8 अण्णा विद्यापीठ चेन्नई
9 जाधोपुर कोलकाता
10 आईआईटी हैदराबाद

मैनेजमेंट
1 आईआईएम अहमदाबाद
2 आईआईएम बेंगलूरू
3 आईआईएम कोलकाता
4 आईआईएम लखनऊ
5 आईआईएम कोजिकोड
6 आईआईएम दिल्ली
7 आईआईएम खरगपुर
8 आईआईएम रूरकी
9 जेवियर लेबर रिलेशन इन्स्टीट्यूट जमशेदपुर
10 आईआईएम इंदौर

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें