Advertisement

महापौर की गाड़ी में लालबत्ती, आरटीओ ने हटाने को कहा


महापौर की गाड़ी में लालबत्ती, आरटीओ ने हटाने को कहा
SHARES

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अनुसार अब किसी भी VIP के गाड़ी पर लालबत्ती नहीं लगेगी, बावजूद इसके मुंबई के महापौर की गाड़ी पर लालबत्ती लगी हुयी है। अब इसे लेकर ताड़देव आरटीओ ने आपत्ति जताई है। आरटीओ की तरफ से बीएमसी के कार्यकारी अभियंता को एक पत्र भेजा गया है जिसमें महापौर की गाड़ी से नियमानुसार लालबत्ती हटाने के लिए कहा गया, लेकिन महापौर की तरफ से सफाई देते हुए कहा गया है कि लालबत्ती का उपयोग नहीं होता है उसे कवर से ढंक कर रखा जाता है।

महापौर के लिए अभी हाल ही में पुरानी गाड़ी के बदले नयी गाड़ी खरीदी गयी है। लाल बत्ती को पुरानी गाड़ी से निकाल कर नयी गाड़ी में लगा दिया गया। 13 अक्टूबर को बीएमसी के कार्यकारी अभियंता (SW) को ताड़देव आरटीओ ने पत्र भेज कर लालबत्ती हटाने के लिए कहा था, जिसकी सफाई में कहा गया कि लालबत्ती का उपयोग नहीं किया जाता उसे ढँक कर रखा जाता है।

आरटीओ की तरफ से कहा गया कि केंद्र सरकार ने 1 मई 2017 को एक अधिसूचना प्रकाशित की थी जिसमें उन लोगों के नाम थे जिनकी गाड़ियों में लालबत्ती होने पर कोई आपत्ति नहीं होगी, उस लिस्ट में मुंबई के महापौर का नाम नहीं था।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 






Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें