मौसम विभाग ने सप्ताह के पहले कामकाजी दिन यानी की सोमवार को भी बारिश की आशंका जताई है। स्काइमेट ने सोमवार को मुंबई, ठाणे, पालघर और दक्षिण कोंकण में भारी बारिश जारी रहने का अंदेशा जाहीर किया है। मुंबई और आसपास के इलाको में पिछलें कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण मुंबई को पानी पहुंचानेवाले जलाशय लगभग 50 फिसदी से भी ज्यादा भर गए है।
बीएमसी आपदा प्रबंधन मिले आंकड़ों के अनुसार, पिछली बार 28 जुलाई तक मुंबई में उपनगर में 1931
एमएम
(पूरे सीजन की 77 प्रतिशत बारिश) जबकि शहर में 1530 एमएम
(69 प्रतिशत बारिश) हो चुकी थी। इस बार उसी समयावधि में उपनगर में 75 प्रतिशत बारिश, जबकि शहर में 67 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। पुणे,
कोल्हापुर,
सतारा और नासिक में बारिश हो सकती है।
मुंबई में आज ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को महाराष्ट्र,
ओडिशा और उत्तर गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।