Advertisement

बारिश में भीग कर और खड़े होकर ड्यूटी करने वाले कई पुलिसकर्मी हुए बीमार


बारिश में भीग कर और खड़े होकर ड्यूटी करने वाले कई पुलिसकर्मी हुए बीमार
SHARES

मुंबई में लगातार चार दिन बारिश से प्रभावित आम मुंबईकर भले ही बीएमसी और राज्य सरकार को कोसे लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जो बिना किसी को कोसे, बिना किसी से कोई शिकायत किये लगातार भारी बारिश में भी अपनी ड्यूटी निभा रहे थे, और वो लोग थे मुंबई पुलिस के जवान। लगातार भीगने के बाद कई पुलिसवालों की तबियत ख़राब हो गयी और कई जवानों के पैर में जख्म हो गया है। इस बात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस विभाग ने अपने जवानों को ऐसी स्थिति में क्या दवाइयां लेनी चाहिए इसकी जानकारी मुहैया करायी है।


पैर भी हुए जख्मी 
बहुत सारे पुलिस के जवान ऐसे थे जो बारिश के पानी में कई कई घंटे खड़े रहे और भीगते रहे, अब उनमें 8 पुलिसकर्मियों के बीमार होने की खबर है साथ ही सायन में तैनात ज्ञानेश्वर देशमुख (50) का पैर जख्मी हो गया। साथ ही भोईवाड़ा पुलिस में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी की भी बीमार होने सूचना है।

विभाग ने जताई चिंता 
पुलिस विभाग के सीनियर अधिकारियों ने अपने जवानों के इस ड्यूटी की काफी प्रशंसा की है। साथ ही उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता भी जताई है, जवानों को आवश्यक उपचार के लिए आगाह करते हुए उनके लिए दवाइयों की लिस्ट जारी करते हुए उन्हें लेने को कहा है।



दक्षिण मुंबई, हिंदमाता, माटुंगा और किंग्ससर्कल इलाके में सर्वाधिक पानी जमा हुआ था। इस पानी में कई घंटे खड़े होकर पुलिस ने लोगों की मदद की, जिससे जवान बीमार हो गए। अब उनके ठीक होने के लिए मेडिकल मार्गदर्शक के लिए दवाइयों के नाम दिय गए हैं।
एन.अंबिक, पुलिस उपायुक्त, जोन 4

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें