Advertisement

पुलिस की वर्दी में भीख मांगने की अर्जी दी इस पुलिसवाले ने!


पुलिस की वर्दी में भीख मांगने की अर्जी दी इस पुलिसवाले ने!
SHARES

पत्नी की बीमारी के कारण पुलिस कर्मचारी की छुट्टी में बढोत्तरी के कारण उसकी पगार रोक दी गई। जिसके कारण अपने घर, बीमार पत्नी,और मां बाप का खर्चा निकालने के लिए पुलिस की वर्दी में भीख मांगने के लिए पुलिस आयुक्त, मुख्यमंत्री और राज्यपाल को आवेदन दिया था।

मरोल के आरपीएफ दल में काम करनेवाले ज्ञानेश्वर आहिरराव फिलहाल मातोश्री बंगले पर ड्युटी पर तैनात है। अहिरराव ने 20 मार्च से 22 मार्च तक छुट्टी लेकर परिवारीक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गांव गये थे। उसी दौरान उनकी पत्नी के पैरो में दर्द होने के कारण पत्नी के पैरो में प्लास्टर करना पड़ा। आहिरराव ने पुलिस स्टेशन में इस बात की जानकारी दी की पत्नी की दवां कराने के कारण वो फिलहाल नौकरी ज्वाइंट नहीं कर सकते है।

28 मार्च को आहिरराव के घर की स्थिती काबू में आने के बाद उन्होने से फइर से नौकरी ज्वाइंट की। लेकिन छूट्टियां बढ़ाने के कारण अहिरराव के वेतन को रोक दिया गया। अहिराव अपने घर में इकलौते कमानेवाले है और पूरे घर की जिम्मेदारी उनके उपर है। वेतन ना मिलने के कारण उन्हे अपना घर चलाने में काफी दिक्कत हो रही है। जिसके कारण उन्होने राज्यपाल , मुख्यमंत्री और पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर वर्दी में भीख मांगने की इजाजत मांगी है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें