Advertisement

एलिफिस्टन हादसे के बाद सतर्क हुआ रेलवे पुलिस


एलिफिस्टन हादसे के बाद सतर्क हुआ रेलवे पुलिस
SHARES

एलिफिस्टन रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को हुए हादसे में 23 यात्रिओ की मौत के बाद रेलवे प्रसाशन सतर्क दिखाई दे रहा है। जहां एक तरफ रेलवे के आला अधिकारी रुके हुए कामो को जल्द से जल्द पूरा करने में जुट गये है, वहीं दूसरी तरफ कुर्ला आरपीएफ यात्रिओ की भीड़ को देखते हुए फुटओवर ब्रीज़ की सीढियो के बीच मे चढ़ने और उतरने का रास्ता बनाने में जुट गई है।

कुर्ला आरपीएफ के अधिकारी सीढ़ियो के बीच मे एक लाइन दे रहे है, साथ ही आरपीएफ इंस्पेक्टर लाउडस्पीकर से लोगों से आह्वान कर रहे है कि चढ़ने और उतरने वाले दाग का इस्तेमाल कर चढ़े और उतरे जिस से यात्रिओ को किसी तरह की परेशानी ना हो। हालांकि यात्री आरपीएफ के इस काम से संतुष्ट नही हैं।

यात्रियों का कहना है की भीड़ इतनी होती है कि यात्री नीचे डाले गई लाइन पर ध्यान ही नही देगें, यात्रिओ को लगता है कि किसी तरह वो ट्रेन पकड़ ले या फिर स्टेशन से बाहर निकल जाए, इसके लिए कुछ पुख्ता इंतजाम किये जाने चाहिए।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें