Advertisement

कार में फंसकर 2 लोगों की मौत, आप भी फंसे तो करें ये उपाय!

सोमवार से मंगलवार के बीच हुई तेज बारिश ने मुंबईकर का जीवन अस्त-व्यस्त कर डाला है। इस बारिश के चलते दीवार ढहने, करंट लगने, पेड़ गिरने की वजह से लगभग 36 लोगों की जान जा चुकी है। जिसमें से 2 लोगों की मौत मालाड सब-वे पर गाड़ी के अंदर दम घुटने से हुई है।

कार में फंसकर 2 लोगों की मौत, आप भी फंसे तो करें ये उपाय!
SHARES

सोमवार से मंगलवार के बीच हुई तेज बारिश ने मुंबईकर का जीवन अस्त-व्यस्त कर डाला है। इस बारिश के चलते दीवार ढहने, करंट लगने, पेड़ गिरने की वजह से लगभग 36 लोगों की जान जा चुकी है। जिसमें से 2 लोगों की मौत मालाड सब-वे पर गाड़ी के अंदर दम घुटने से हुई है।

इस घटना ने निश्चिच रूप से सभी को हिलाकर रख दिया है। साथ ही हमें कहीं ना कहीं जागरुक रहने की भी प्रेरणा दी है।  अगर हम कभी ऐसी बारिश में गाड़ी के अंदर फंस जाएं तो हमें क्या करना चाहिए? खुद की जान कैसे बचानी चाहिए? यह जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं।

कार में फंसे तो जरूर करें ये उपाय

  • अगर आपकी कार कभी पानी में फंस जाए तो आपको कार का कांच बंद करके उसके भीतर बैठे नहीं रहना चाहिए। बंद कार में कुछ समय के बाद ऑक्सीजन कम होने लगती है। जिसकी वजह से दम घुटने से मौत का खतरा बढ़ जाता है।  
  • कार के भीतर अगर पानी आ जाता है, तो तत्काल कार को पार्क करके आप बाहर आ जाएं। कार में पानी आने से करंट लगने के साथ कार में खराबी भी आ सकती है, जिसकी वजह से आप कार में ही लॉक हो सकते हैं।
  • आपकी कार पूरी तरह से पानी में डूबे, उससे पहले आपका कार से बाहर निकलना आवश्यक है। इसके लिए आप तुरंत कांच की खिड़की को खोल लें और खिड़की से बाहर निकलने का प्रयास करें। 
  • कार पूरी तरह से पानी में डूब जाए तो सबसे पहले सीट बेल्ट निकाल दें और निकलने का प्रयास करें। गेट ना खुले और शीशा भी ना खुले तो शीशा को तोड़ने का प्रयास करें। इसके लिए आपकी कार में छोटी हथोड़ी या फिर वजनी वस्तु का होना आवश्यक है। इसकी मदद से खिड़की तोड़कर आप बाहर निकल सकते हैं।
  • कार के आगे और पीछे का कांच काफी मजबूत होता है। इसलिए उसे तोड़ने का प्रयास न करें। उसकी तुलना में गेट का कांच अधिक कमजोर होता है इसलिए उसी को तोड़ने का प्रयत्न करें।  
  • गेट के शीशे को ऊपर की तरफ से तोड़ने का प्रयास करेंगे तो वह तत्काल टूट जाएगा। इसको तोड़ने के लिए हथौड़ी या फिर किसी वजनदार वस्तु का इस्तेमाल करें। 
  • पानी में कार फंसे और एसी चालू रहे तो एसी फ्रेश एयर मोड में रखें और शीशे को 2 इंच नीचे कर दें। 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें