Advertisement

केईएम के वॉर्ड क्रमांक 4 को अरुणा शानबाग का नाम नहीं


केईएम के वॉर्ड क्रमांक 4 को अरुणा शानबाग का नाम नहीं
SHARES

केईएम अस्पताल के वॉर्ड क्रमांक चार को अरुणा शानबाग का नाम देने का मांग को महापालिका प्रशासन ने नकार दिया है। वॉर्ड क्रमांक चार को अरुणा शानबाग कक्ष नाम देने से इनकार करने की जानकारी महापालिका वैद्यकीय शिक्षण और अस्पताल के प्रमुख संचालक डॉ. अविनाश सुपे ने दी है।

दरअसल राज्य सरकार के केईएम हॉस्पिटल के स्पेशल वार्ड में नर्स रहीं अरुणा के साथ उसी हॉस्पिटल के वार्ड ब्वॉय ने यौन हिंसा की थी। जिसके बाद वह कोमा में चली गई थी, 42 साल तक कोमा में रहने के बाद 18 मई 2015 को उनकी मौत हो गई थी। जिसके बाद उनकी स्मृति में के. ई. एम के वॉर्ड क्रमांक चार को अरुणा शानबाग कक्ष नाम देने का प्रस्ताव महापालिका सभागृह में रखा गया, शिवसेना नगरसेविका शीतल म्हात्रे की मांग पर यह प्रस्ताव रखा गया, लेकिन प्रशासन ने इसे नकार दिया।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें