Advertisement

मुंबई में रविवार को 794 नए मरीज, 20 कोरोना पीड़ितों की मौत

मुंबई में रविवार को 794 नए मामले दर्ज किए गए और 20 मरीजों की मौत हुई। एक दिन में 833 मरीज कोरोनावायरस मुक्त हुए।

मुंबई में रविवार को 794 नए मरीज,  20 कोरोना पीड़ितों की मौत
SHARES

मुंबई में रविवार को 794 नए मामले दर्ज किए गए और 20 मरीजों की मौत हुई। एक दिन में 833 मरीज कोरोनावायरस (Coronavirus)  मुक्त हुए।  मुंबई में  कोरोना विकास दर 0.13 फीसदी पर आ गई है।  दोनों की अवधि बढ़ाकर 527 दिन कर दी गई है।  मुंबई में दैनिक रोगियों की संख्या पिछले सप्ताह से एक हजार से नीचे स्थिर हो गई है।

रविवार को 794 नए मरीज दर्ज होने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 7 लाख 11 हजार हो गई है।  एक दिन में 833 मरीज ठीक हुए तो अब तक 6 लाख 78 हजार यानी 95 फीसदी से ज्यादा मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं.  इसके चलते इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है।  फिलहाल 16 हजार 70 मरीजों का इलाज चल रहा है।

शनिवार को 26,758 टेस्ट किए गए।  इनमें से 4 फीसदी से भी कम संक्रमित पाए गए हैं।  अब तक 64 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं।  विकास दर 0.13 फीसदी पर आ गई है।  मरीज के दोगुने होने की अवधि भी 527 दिन पहुंच गई है।  रविवार को बीस मरीजों की मौत हो गई।

यह भी पढ़े- इस मानसून मुंबई में पानी कम भरेगा - बीएमसी

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें