Advertisement

भायखला ब्रिज भारी वाहनों के लिए हुआ बंद

The decision was taken by BMC after taking IIT-Bombay's audit report into consideration.

भायखला ब्रिज भारी वाहनों के लिए हुआ बंद
SHARES

बीएमसी की तरफ से भायखला ब्रिज पर भारी वाहनों की आवाजाही पर जल्द ही प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। इस ब्रिज पर भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने के बाद कालबादेवी और क्राफर्ड मार्केट में सामान ले आने और ले जाने वाले वाहन मालिकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि IIT बॉम्बे की तरफ से इस ब्रिज को खतरनाक घोषित किया गया है।

पढ़ें: मरम्मत कार्य के चलते सायन फ्लाईओवर एक महीने के लिए होगा बंद

कुछ दिन पहले IIT-बॉम्बे की तरफ से इस ब्रिज के ढांचे का ऑडिट किया गया था। ऑडिट में इन ब्रिज को खतरनाक बताते हुए इस पर भारी वाहनों की आवाजाही को रोकने की बात कही गयी थी। जिसके बाद से इस ब्रिज पर अब भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है। आपको बता दें कि IIT-बॉम्बे ने भायखला ब्रिज सहित चिंचपोकली, करीरोड और घाटकोपर स्थित ब्रिज को भी खतरनाक बताया था।

पढ़ें: आज से दादर स्टेशन का फुट-ओवर ब्रिज बंद

इस ऑडिट रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इन सभी पुलों पर भारी वाहन चालक 16 टन सामान भर कर ट्रको और टेम्पो में भर कर आ और जा रहे थे। इसीलिए इन ब्रिजों पर 30 किलोमीटर से अधिक की रफ्तार नहीं रखने की सलाह दी गयी है। भायखला ब्रिज दक्षिण मुंबई का अति व्यस्त ब्रिज है।  

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें