सोमवार को बांद्रा के MTNL इमारत में लगी आग में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। हालांकी अभी भी फायर ब्रिगेड का खोड अभियान शुरु है। ऐसी आशंका है कि आग से प्रभावित तीसरी, चौथी, पांचवी और अन्य मंजिल पर लोग फंसे हुए हो सकते है, उन्हें बाहर निकालने के लिए तलाश जारी है। बचाव अभियान में दमकल के दो अधिकारी घायल हो गए। उन्हे भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बांद्रा स्थित 9 मंजिला इमारत में आग लगने के बाद धुएं का गुबार पैदा हो गया था। इमारत की तीसरी-चौथी मंजिल पर आग लगी थी। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गया। दमकल की 31 गाड़ियां मौके पर मौजूद थीं।
आग बूझाने के लिए रोबोट का किया गया था इस्तेमाल
मुंबई फायर ब्रिगेड ने पहली बार आग बूझाने के लिए रोबोट का इस्तेमाल किया। फायर ब्रिगेड ने कुछ दिनों पहले ही मुंबई की सकरी गलियों ने आग को बुझाने के लिए रोबोट की खरिददारी की थी।
गौरतलब है कि बीते रविवार मुंबई के चर्चिल चैम्बर नाम की बिल्डिंग में आग लगने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि 14 लोगों को सकुशल बचा लिया गया था।