Advertisement

तीसरे दिन भी जारी है ओला उबर ड्राइवर्स की हड़ताल

मंगलवार को ओला उबर ड्राइवर्स ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान किया था।

तीसरे दिन भी जारी है ओला उबर ड्राइवर्स की हड़ताल
SHARES

मंगलवार से शुरु मुंबई में ओला व उबर टैक्सी ड्राइवरों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है। ड्राइवरो की हड़ताल के कारण लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। मुंबई में एप बेस्ड टैक्सी सर्विस प्रोवार्डर्स ओला व उबर किराए बढ़ाने को लेकर हड़ताल पर हैं। ड्राइवर्स प्रति किलोमीटर किराए में इजाफे की मांग कर रहे हैं।

ओला व उबर की तरफ से अभी कोई बयान नहीं

ड्राइवरों की हड़ताल को लेकर ओला व उबर की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है। हड़ताल की वजह से मुंबई की सड़कों पर ओला व उबर टैक्सियां नदारद हैं और ऑफिस जाने वालों और इन एप बेस्ड टैक्सी सर्विस पर निर्भर रहने वालों को खासा परेशानी हो रही है।

सभी ओला- उबर ड्राइवर हड़ताल में शामिल नहीं

सभी ओला व उबर ड्राइवर इस हड़ताल में शामिल नहीं है। यूनियन से नहीं जुड़े हुए ड्राइवर सड़कों पर टैक्सी चला रहे हैं। कैब ड्राइवर एसी हैचबैक के लिए 16 रुपये प्रति किमी, एसी सेडान के लिए 18 रुपये और एसी एसयूवी के लिए 22 रुपये के साथ 100 रुपये की जगह 150 रुपये तय किराया की मांग कर रहे हैं।


यह भी पढ़ेमुंबई में लग सकते है और 5000 सीसीटीवी कैमरे

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें