Advertisement

खारदांडा में लड़ेंगे इम्पोर्टेड उम्मीदवार


खारदांडा में लड़ेंगे इम्पोर्टेड उम्मीदवार
SHARES

मुंबई - बीएमसी चुनाव में उम्मीदवारी के लिए जाति प्रमाणपत्र ना मिलने की वजह से शिवसेना, बीजेपी दूसरे वॉर्डों से उम्मीदवार लेकर आ रही है। खारदांडा का प्रभाग क्रमांक 99 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है जिसके चलते शिवसेना और बीजेपी इस विभाग के लिए वर्ली और वर्सोवा से उम्मीद्वारों को लेकर आए हैं। 
बीएमसी चुनाव में आरक्षण के चलते कइयों का नगरसेवक बनने का सपना साकार हो जाता है, वहीं कुछ के सपने मिट्टी में मिल जाते हैं। पर यहां ऐसा नजारा दिखा जिसके पास जातिप्रमाण पत्र है उन्हें बीएमसी का चुनाव लड़ने का मौका मिल रहा है। खारदांडा स्थित अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित प्रभाग 99 में शिवसेना का तरफ से वर्ली के पूर्व नगरसेवक संजय अगलदरे और बीजेपी की ओर से वर्सोवा स्थित जयेंद्र भानजी को उम्मीदवारी दी गई है। खारदांडा से ऐसा कोई व्यक्ति नहीं थ, जिसका अनुसूचित जनजाति का प्रमाणपत्र हो इसलिए इन दोनों पोर्टियों को दूसरे विभाग से उम्मीदवार लाने पड़े हैं। 

 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें