Advertisement

ओला का कारनामा, कस्टमर को भेजा 149 करोड़ का बिल


ओला का कारनामा, कस्टमर को भेजा 149 करोड़ का बिल
SHARES

ओला कैब के एक नए कारनामें को देख कर आपके होश उड़ जाएंगे। ओला ने एक कस्टमर को करीब 149 करोड़ रूपये का बिल भेजा है। कस्टमर सुशील नरसियां ने इस बिल की फोटो को ट्वीटर पर डालते हुए कम्पनी से शिकायत की है। हालांकि बाद में ओला ने इसे अपनी गलती (तकनीकी गड़बड़ी) माना। लेकिन इसी बीच सुशील का ट्वीट वायरल हो गया है और कई लोग कंपनी से सवाल पूछ रहे हैं।

<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"><p lang="en" dir="ltr">For a ride that didn&#39;t come to location specified, driver did not takeppen the door, I&#39;m charged and how! Jai ho <a href="https://twitter.com/Olacabs">@Olacabs</a>. Riding Uber now <a href="https://t.co/SIOAFzs77g">pic.twitter.com/SIOAFzs77g</a></p>&mdash; Sushil Narsian (@SushilNarsian) <a href="https://twitter.com/SushilNarsian/status/848169088333606913">April 1, 2017</a></blockquote>
<script async src="//platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

सुशील के अनुसार उन्होंने वकोला जाने के लिए ओला की कैब बुक की थी। लेकिन मोबाइल में नेटवर्क न होने के कारण ड्राइवर को लोकेशन नहीं मिली जिसके चलते सुशील को पैदल ही ओला ड्राईवर के पास जाना पड़ा।

सुशील ने आगे बताया कि जैसे ही वे पिकअप प्वाइंट पहुंचे ड्राइवर ने राइड कैंसल कर दी। इसके बाद सुशील ने दूसरी कैब बुक करने के लिए जैसे ही ओला के ऐप पर नजर गई तो उनके पैरों तले जमीन सरक गयी। ओला की तरफ से बिना सवारी किये ही सुशील को ओला ने 149 करोड़ रुपए का भेज दिया था। इसे देख कर सुशील को एक पल तो कुछ भी नहीं सुझा। 

सुशील के अनुसार उन्हें लगा जैसे कोई उन्हें एक अप्रैल के दिन अप्रैल फूल बना रहा है। लेकिन इसके कुछ ही देर बाद ही उनके मोबाइल वॉलेट से 127 रुपए भी काट लिए गए।
सुशील ने बिल का स्क्रीन शॉट पोस्ट करते हुए ट्विटर पर कंपनी से शिकायत की। कंपनी ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी के चलते ऐसा हुआ था। कंपनी ने दो घंटे में सुधार करते हुए सुशील को पैसे लौटा दिए।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें