Advertisement

प्याज के बाद पेट्रोल भी हुआ महंगा, 80 रुपये प्रति लीटर

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार गुरुवार को मुंबई में पेट्रोल 80.59 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।

प्याज के बाद पेट्रोल भी हुआ महंगा, 80 रुपये प्रति लीटर
SHARES

पेट्रोल और डीजल की किमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। हालांकी पिछलें दो दिनों से पेट्रोल और डीजल की किमतों पर रोक लगी हुई है।  पेट्रोल की कीमतों में लगातार चल रही बढ़ोतरी पर इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार गुरुवार को मुंबई में पेट्रोल 80.59 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। हालांकी यही भाव गुरुवार को भी रहा । मुंबई में डीजल 69.00 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। गौरतलब हो कि पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है। इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है।

लगातार चौथे दिन स्थिर

पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार चौथे दिन स्थिर हैं। गुरुवार को भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया है।गुरुवार को विदेशी बाजार में डब्ल्यूटीआई (WTI) और ब्रेंट क्रूड में लाल निशान में कारोबार होते हुए देखा गया।WTI और ब्रेंट क्रूड क्रमश: 58.25 डॉलर प्रति औंस और 63 डॉलर प्रति औंस के करीब कारोबार कर रहा है।


ऑयल मार्केटिंग कंपनियां  भाव की समीक्षा के बाद रोजाना पेट्रोल  और डीजल के रेट  तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

यह भी पढ़े-130 रुपये किलो तक पहुंचा प्याज

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें