Advertisement

राज्य में पेट्रोल और डीजल हुआ महंगा, सरकार ने बढ़ाया वैट

राज्य के बजट में सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगनेवाले वैट में 1 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है।

राज्य में पेट्रोल और डीजल हुआ महंगा, सरकार ने बढ़ाया वैट
SHARES

शुक्रवार को महाराष्ट्र के वित्तमंत्री अजीत पवार ने राज्य का बजट पेश किया। साल 2020-21 के लिए उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजीत पवार ने 3 लाख 56 हजार 968 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। आर्थिक वर्ष  2020-  21 के लिए 3 लाख 47 हजार करोड़ 457 करोड़ मिलने का अनुमान रखा गया है तो वही 3 लाख 56 हजार 968 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।  कुल मिलाकर 9511 करोड़ के  रेवेन्यू डेफिसिट वाला बजट पेश किया गया।  सरकार ने इस बजट को  आम लोगों का बजट बताया है। सरकार का कहना है की इस बजट से राज्य में रोजगार बढ़ेगा। हालांकी वही दूसरू तरफ सरकार ने आम लोगों को ही एक झटका दे दिया है। राज्य के बजट में सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगनेवाले वैट में 1 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है।  

सरकार ने बढ़ाई पेट्रोल  और डीजल के दाम

बजट में घोषणा करते हुए वित्त मंत्री अजीत पवार ने  राज्य में पेट्रोल और डीजल पर लगनेवाले वैट में बढ़ोत्तरी की है। सरकार के इस बढ़ोत्तरी के बाद मुंबई सहीत पूरे महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल के दामों में 1 रुपये की बढ़ोत्तरी हो जाएगी। जहां एक ओर सरकार इसे राज्य सरकार की आय के लिए जरुरी बता रही है तो वही दूसरी ओर विपक्ष ने इसे आम लोगों पर सरकार द्वारा किया हुआ प्रहार बता रही है।  

टैक्स की रकम होती है भारी भरकम

सरकारी तेल कंपनियां कीमतों की समीक्षा करने के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम दैनिक आधार पर 6 बजे से पेट्रोल रेट और डीजल रेट में संशोधन करती हैं, और जारी करती हैं।खुदरा बिकने वाले पेट्रोल और डीजल के लिए जितनी रकम का आप भुगतान करते हैं, उसमें आप 55.5 प्रतिशत पेट्रोल के लिए और 47.3 प्रतिशत डीजल के लिए आप टैक्स चुका रहे होते हैं।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें