Advertisement

आज फिर गिरे पेट्रोल – डीजल के दाम

गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दामे में फिर से गिरावट देखी गई।

आज फिर गिरे पेट्रोल – डीजल के दाम
SHARES

पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार गिरावट देखी जा रही है।  क्रूड की कीमत में गिरावट के चलते भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो रही हैं। जहां मंगलवार और बुधवार को दाम स्थिर रहे तो वही गुरुवार को एक बार फिर से पेट्रोल के दामों में कमी देखी गई । हालांकी  गिरावट के बाद भी मुंबई में पेट्रोल के रेट सबसे से ज्यादा बने हुए हैं, यहां पेट्रोल 76.90 और डीजल 69.02 रुपए प्रति लीटर है।


क्यों हो रहा है सस्ता

हालांकी विशेषज्ञों का मानना है की है की अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड 5 फीसदी लुढ़क गया है।  ब्रेंट क्रूड के भाव 80 डॉलर से गिरकर 76 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए है। इसीलिए घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमतें घटी है।अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के फरवरी वायदा अनुबंध में सोमवार को 5.13 फीसदी की तेजी के साथ 62.51 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

ओपेक से बाहर निकला कतर

ओपेक देश , सभी देशों का समुह है जो पेट्रोलियम पदार्थ पैदा करते है।   ओपेक देशों के समुह से करात ने अपना नाम वापस ले लिया है यानी की ओपेक देशों से कतर अब बाहर हो गया है। ओपेक देश तेल का जितना उत्पादन करते है, क़तर की उसमें हिस्सेदारी महज़ दो फ़ीसदी ही रही है।

यह भी पढ़ेराज्य में निकली 72000 भर्तियों के लिए मंत्रालय में बना वॉर रुम!

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें