Advertisement

आज पेट्रोल की किमत में बढ़ोत्तरी नही, डीजल के दामों में 9 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी!

सोमवार को पेट्रोल की कीमतें बिना किसी बढ़ोतरी के 88.18 रुपये प्रति लीटर की दर पर ही स्थिर है

आज पेट्रोल की किमत में बढ़ोत्तरी नही, डीजल के दामों में 9 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी!
SHARES

पेट्रोल में पिछलें कुछ दिनो से लगातार हो रही बढ़ोत्तरी सोमवार को नहीं देखने मिली। सोमवार को मुंबई समेत अन्‍य शहरों में पेट्रोल के दामों में कोई इजाफा दर्ज नहीं किया गया है. वहीं डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। मुंबई में सोमवार को पेट्रोल की कीमतें बिना किसी बढ़ोतरी के 88.18 रुपये प्रति लीटर की दर पर ही स्थिर रहीं । वहीं मुंबई में सोमवार को डीजल के दामों में 9 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, इससे यहां डीजल की कीमतें 79.11 रुपये प्रति लीटर हो गईं।

आज पीएम करेंगे अहम बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को तेल एवं गैस क्षेत्र की वैश्विक और भारतीय कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के साथ उभरते ऊर्जा परिदृश्य पर विचार विमर्श करेंगे। इस बैठक में ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों तथा कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से वृद्धि पर पड़ने वाले प्रभावों पर चर्चा होगी।


सऊदी अरब के पेट्रोलियम मंत्री के शामिल होने की उम्मीद
सूत्रों ने बताया कि सऊदी अरब के पेट्रोलियम मंत्री खालिद ए अल फलीह, बीपी के सीईओ बॉब डुडले, टोटल के प्रमुख पैट्रिक फॉयेन, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और वेदांता के प्रमुख अनिल अग्रवाल के सोमवार की बैठक में शामिल होने की उम्मीद है। सूत्रों ने बताया कि बैठक में पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) के महासचिव मोहम्मद बारकिंदो और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल होंगे।


यह भी पढ़े- मालाड को छोड़ कर मुंबई के कई इलाके प्रदूषित

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें