Advertisement

लगातार 10वें दिन घटे पेट्रोल के दाम

मुंबई में शनिवार को पेट्रोल का रेट 40 पैसे घटकर 85.93 रुपए पर बिक रहा है।

लगातार 10वें दिन घटे पेट्रोल के दाम
SHARES

10 दिनों से लगातार देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी आ रही है। मुंबई में शनिवार को पेट्रोल का रेट 40 पैसे घटकर 85.93 रुपए पर बिक रहा है। तो वही डीजल में37 पैसे की कटौती के बाद 77.96 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। 10 दिन में पेट्रोल मुंबई में 2.36 रुपए सस्ता हो चुका है। क्रूड के रेट कम होने की वजह से तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाईं।

केंद्र सरकार ने भी की थी कटौती

18 अक्टूबर से पहले तेल कंपनियां लगातार कीमतें बढ़ा रही थीं। सिर्फ 5 अक्टूबर को पेट्रोल-डीजल 2.5 सस्ते हुए थे।केंद्र सरकार ने 4 अक्टूबर को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 1.5 रुपए घटाई थी। तेल कंपनियों को 1 रुपया कम करने के लिए कहा गया। इस तरह 5 अक्टूबर को 2.5 रुपए की राहत मिली।

पिछले 10 दिनों से पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार कटौती जारी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आईसीई पर ब्रेंट क्रूड शुक्रवार को 0.66 फीसदी की कमजोरी के साथ 76.38 डॉलर प्रति बैरल बना हुआ था। वहीं, नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 66.69 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।


यह भी पढ़ेलॉ की परीक्षाओं को लेकर हाईकोर्ट मे विश्वविद्यालय को फटकारा

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें