Advertisement

शहर भर के ब्रिजों का हो सर्वेक्षण, हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर की गयी मांग

इस याचिका में मांग की गयी है कि शहर में मौजूद सभी आम और रेलवे के ओवरब्रिजों का सर्वेक्षण हो, इसके लिए एक विशेष समिति का गठन करने की भी मांग की गयी है।

शहर भर के ब्रिजों का हो सर्वेक्षण, हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर की गयी मांग
SHARES

गुरुवार को सीएसटी के करीब हुए हिमालय ब्रिज हादसे के बाद शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में शहर में 'खराब' पुलों की स्थिति को लेकर याचिका दाखिल की गई। यह याचिका वकील नितीन सातपुते और समाजसेवी प्रदीप भालेकर ने दाखिल की, जिसकी सुनवाई कोर्ट 22 मार्च को करेगा।

हालांकि याचिका दाखिल करने के बाद सातपुते ने न्यायमूर्ति रंजीत मोरे और न्यायमूर्ति भारती डांगरे की खंडपीठ से अपील कर तत्काल सुनवाई करने की मांग की लेकिन कोर्ट ने 22 मार्च को सुनवाई करने को कहा। 

इस याचिका में मांग की गयी है कि शहर में मौजूद सभी आम और रेलवे के ओवरब्रिजों का सर्वेक्षण हो, इसके लिए एक विशेष समिति का गठन करने की भी मांग की गयी है। याचिका में आगे कहा गया है कि ओवरब्रिजों को खतरनाक पाए जाने पर जल्द से जल्द उनकी मरम्मत करने का आदेश कोर्ट दे।

इसके पहले भालेकर ने एलफिंस्टन स्टेशन में हुए भगदड़ हादसे को लेकर भी याचिका दायर की थी। उस भगदड़ हादसे में 31 लोगों की मौत हो गई थी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें