Advertisement

पालघर में बार बार भूकंप को लेकर कोर्ट में पीआईएल दाखिल

नवंबर 2018 से अब तक पालघर इलाके में छोड़े बड़े मिलाकर 42 बार भूकंप आ चुके है

पालघर में बार बार भूकंप को लेकर कोर्ट में पीआईएल दाखिल
SHARES

पालघर में बार बार भूकंप आने के कारण बॉम्बे हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। इस याचिका में पालघर जिले में बार-बार आ रहे भूकंपों के कारण पास ही स्थित भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र और तारापुर परमाणु पॉवर स्टेशन के कामकाज को कुछ समय के लिए रोकने की मांग की गई है। इस याचिका को 21 साल के इंजिनियरिंग छात्र तहा निजाम ने दायर की हैे। नवंबर 2018 से अब तक पालघर इलाके में छोड़े बड़े मिलाकर 42 बार भूकंप आ चुके है।

याचिका में कहा गया है कि पालघर जिले में बार-बार भूकंप आने से यहां पास ही में स्थित परमाणु सुविधाओं के कारण भारी जोखिम पैदा हो गया है। सरकार को यहां पर अपनी सुरक्षा नीति की समीक्षा करनी चाहिए। याचिका में यह भी कहा गया है कि कोर्ट सरकार से यह कहे कि वह अपनी आपदा प्रबंध की योजना को अधिक प्रभावी बनाए।

आपको बता दे की पालघर में ही तारापूर स्थित है। तारापूर में परमाणु प्रतिष्ठा न है , लेकिन हालही के भूकंप के झटको को लेकर यहां पर रहनेवालों में काफी डर पैदा हो गया है।

यह भी पढ़ेदुनियां का 16वां सबसे महंगा रिहायशी शहर मुंबई

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें