Advertisement

महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा के जल्द ही 'पिंक रिक्शा' योजना होगी शुरू

महाराष्ट्र मे ये योजना होगी शुरु

महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा के जल्द ही 'पिंक रिक्शा' योजना  होगी शुरू
SHARES

महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे (Women and Child Development Minister Aditi Tatkare)  ने कहा कि महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और सुरक्षित यात्रा (employment opportunities to women and for safe travel) के लिए राज्य के महत्वपूर्ण शहरों में जल्द ही 'पिंक रिक्शा' योजना ('Pink Rickshaw' scheme)  शुरू की जाएगी। मंत्रालय (mantralay)  के सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए मंत्री  आदिती तटकरे ने ये जानकारी दी। (Pink Rickshaw scheme for women empowerment and security will start soon)

इन शहरो मे होगी योजना की शुरुआत 

मंत्री तटकरे ने कहा कि इस योजना को पूर्ण किया जाना चाहिए। इसमें लाभार्थी चयन, ई-रिक्शा को प्राथमिकता देना, बैंक चयन और प्रशिक्षण की जांच की जाए। यह योजना राज्य के महत्वपूर्ण शहरों में शुरू की जाएगी और इसे पायलट आधार पर मुंबई, नवी मुंबई, पनवेल, छत्रपति संभाजी नगर, नासिक, पुणे, पिंपरी चिंचवड़, नागपुर और ठाणे में शुरू करने का इरादा है।

महिलाओं को सेनेटरी पैड उपलब्ध कराने के लिए सरकार के सभी विभागों के समन्वय से जरूरतमंद लाभार्थियों के चयन मानदंडों की जांच करके इस योजना को राज्य में भी सफलतापूर्वक लागू किया जाना चाहिए।  मंत्री आदिती तटकरे ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग को सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए स्कूल, कॉलेजों, गरीब और जरूरतमंद महिलाओं के लाभार्थियों का चयन करना चाहिए और अंतिम श्रेणी की महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने की योजना लागू करनी चाहिए। 

यह भी पढ़ेसमृद्धि राजमार्ग पर दुर्घटनाओ मे होगी कमी!

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें