महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भारी बारिश(Mumbai rain) के चलते जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मुंबई में शनिवार रात से हो रही भारी बारिश रविवार सुबह भी जारी है, जिसकी वजह से मुंबई में काफी नुकसान हुआ है। दीवार ढहने से संबंधित दो अलग-अलग दर्दनाक हादसों में 23 लोगों की मौत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इन हादसों पर दुख जताते हुए कहा, 'मुंबई के चैंबूर और विक्रोली में दीवार गिरने से लोगों की मौत से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे अतिशीघ्र स्वस्थ हों।'
प्रधानमंत्री ने पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से हादसे में मरने वाले परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने का एलान कर दिया।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी हादसे में मारे गए लोगो के परिवारवालो को 5 -5 लाख रुपये देने का एलान किया है इसके साथ ही घायलों का मुफ्त उपचार का भी एलान किया है।
मूसलाधार बारिश की वजह से मुंबई के हनुमान नगर से लेकर कांदीवली इलाके में लोगों के घरों तक में पानी घुस गया है। सुबह-सुबह मुंबई वालों को जलसैलाब की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े- मुंबई में भारी बारिश के कारण 23 लोगों की मौत