Advertisement

मुंबई पुलिस के लिए खादी की युनिफॉर्म


मुंबई पुलिस के लिए खादी की युनिफॉर्म
SHARES

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा खादी को बढ़ावा देने की बीड़ा को देखते हुए अब मुंबई पुलिस ने भी कमर कस ली है। मुंबई पुलिस ने एक जीआर निकाल कर यह फरमान जारी किया है कि के सभी जवान अब हफ्ते में एक दिन खादी की युनिफॉर्म पहनेंगे। जवानों द्वारा इस नियम का पालन किया जा रहा है कि नहीं सीनियर अधिकारीयों की इस पर नजर भी रहेगी। हालंकि सप्ताह में किस दिन इसका पालन किया जायेगा अभी यह निश्चित नहीं हुआ है।

पुलिस विभाग के के जवानों को युनिफॉर्म के लिए अलग से हर साल 5 हजार रूपये दिए जाते हैं। जैसे तैसे जवान मात्र दो जोड़ी युनिफॉर्म ही सिलवा पाते हैं, लेकिन इस नए फरमान से इसका आर्थिक बोझ जवानों पर ही पड़ेगा।

पीएम मोदी द्वारा खादी को बढ़ावा देने के बाद महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार ने भी खादी को बढ़ावा देने के लिए कई उपाय कर रही है। इसे देखते हुए अबी मुंबई पुलिस ने भी यह कदम उठाया हैं। खैर बात चाहे जो भी हो पुलिस विभाग के इस जीआर की पुलिस महकमा में कई लोग दबी जुबान से नापसंद भी कर रहे हैं।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें