Advertisement

कमला मिल्स हादसे में लोगों की जान बचानेवाले इस पुलिसवाले को कमिश्नर ने किया सम्मानित

पुलिस कांस्टेबल सुदर्शन शिंदे ने कमला मिल्स में कुछ लोगों को अपने कंधों पर उठाकर बाहर लेकर आए।

कमला मिल्स हादसे में लोगों की जान बचानेवाले इस पुलिसवाले को कमिश्नर ने किया सम्मानित
SHARES

29 दिसबंर की रात को कमला मिल्स के 1अबव में लगी आग में लोगों को बचानेवाले मुंबई पुलिस के कांस्टेबल  सुदर्शन शिंदे को मुंबई पुलिस कमिश्नर  दत्तात्रेय पडसलगीकर और महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर ने सम्मानित किया है।  



बहादुर कांस्टेबल सुदर्शन शिंदे को जैसे ही आग की जानकारी मिली वो घटनास्थल पहूंचे और लोगों की जान बचाने में लग गए।  जब कुछ लोग पब के अंदर फंस गए तो उनके मोबाइल फोन में टॉर्चलाइट्स चालू हो थे, जिसके बाद सुदर्शन शिंदे ने कुछ लोगों को अपने कंधे पर उठाकर पब के बाहर ले कर आए।  



शिंदे को संबोधित किए गए एक पत्र में महापौर विश्वनाथ महादेश्वर ने कहा, "आपने अदम्य इच्छा के साथ-साथ बहादुरी भी दिखायी है और इसलिए मैं शहर का पहला नागरिक होने के नाते आप पर मुझे गर्व है। मैं मुबई के लोगों की ओर से आपके प्रयास को सम्मानित करता हूं"।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें