Advertisement

ये है रियल लाइफ के हीरो...


ये है रियल लाइफ के हीरो...
SHARES

आपने कई बार फिल्मों के हिरों को सम्मानित होते हुए देखा होगा , लेकिन परेल में रविवार को एक ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सुरक्षाबलों से सेवानिवृत्त हो चुके कुत्तों को सम्मानित किया गया। रियल लाइफ के इन हिरोंज को पशु महाविद्यालय के सभागृह में डॉ. संदीप कारखानीस, आईपीएस अधिकारी संजय सक्सेना, पूर्व पुलिस आयुक्त संजीव दयाल के हाथों सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़े- नहीं रहा सीजर

इस मौके पर एनिमल एंजल फाउंडेशन की संस्थापिका रोहिणी फर्नांडिस, डॉ. आशिष पातुरकर, अभिनेत्री सई ताम्हणकर, एफ दक्षिण विभाग के सहाय्यक आयुक्त विश्वास मोटे भी उपस्थित थे। साल 2015-16 में भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। पिछलें साल रखे कार्यक्रम को मिले अच्छे प्रतिसाद को देखते हुए विद्यार्थी परिषद ने इस इस साल भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़े- कुत्तों का गेट टुगेदर

जीआरपी, आरपीएफ, सीआईएसएफ, बीडीडीएस, एनडीआरएफ, विमानतल कस्टम, सहीत 18 विभागों के सेवानिवृत्त 30 बहादुर कुत्तों को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। 6 कुत्तों को जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया।साल 2006 में पश्चिम रेलवे पर हुए बम ब्लास्ट के दौरान अपने कर्तव्य को अच्छी तरह से निभानेवाले मैकेस, सैंडी, ऑस्कर, शॉटगन और नोटी को जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


(मुंबई लाइव एप को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें