Advertisement

दही हांडी के दौरान 46 मामले दर्ज


दही हांडी के दौरान 46 मामले दर्ज
SHARES

मुंबई में जहां एक ओर दही हांडी बड़े ही धूम धाम से मनाई गई तो वही दूसरी ओर दही हंडी उत्सव के दौरान लापरवाही बरतने और सरकारी आदेश को ना मानने के कई मामले भी सामने आए है। पुलिस ने दही हंडी के दिन सरकारी आदेशों के खिल्लियां उड़ाने को लेकर कुल 46 मामले दर्ज किये है। इन मामलों में आवाज ज्यादा होना, मानवी पिरामिड की उंचाई का ध्यान ना रखना , गलत तरीको से दहीहांडी का आयोजन करने के मामले भी शामिल है।

219 लोगों को चोंट

दरअसल दहीहांडी फोड़ने के लिए भी सरकार और कोर्ट की ओर से मानवी पिरामिड की उंचाई तय की गई है। इसके साथ ही 14 साल के नीचे के बच्चों को भी इस पिरामिड में लेने की मनाही है। बावजूद इसके कई गोविंदा पथको ने 14 साल के कम उम्र के बच्चों को पिरामिड पर चढ़ाया और दही हांडी फोड़ी। इस साल की दही हांडी के दौरान 219 लोगों को चोंटे आई थी।

कोर्ट के आदेश के अनुसार कार्रवाई

मंगलवार शाम तक मुंबई के अलग अलग पुलिस स्टेशन में 46 मामले दर्ज किये गए है। पुलिस उपायुक्त मंजुनाथ सिंह का कहना है की इन सभी गोविंदा पथको और मंडलो पर कोर्ट द्वारा निर्धारित किये गए मापदंडो के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े- मुंबई के 78 बड़े अस्पताल अपने नाम के साथ जोड़ेंगे ‘चैरिटेबल’ शब्द !

यह भी पढ़े- आयकर के सही कामकाज के लिए बीएमसी ने खरीदा टीडीएस मैन का सॉफ्टवेयर

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें