Advertisement

प्रकाश आंबेडकर की रैली को मंजूरी नहीं


प्रकाश आंबेडकर की रैली को मंजूरी नहीं
SHARES

बोर्ड के हो रहे एग्जाम और कानून व्यवस्था के चलते पुलिस ने प्रकाश आंबेडकर के रैली को मंजूरी नहीं दी। हालांकि उन्हें आजाद मैदान में आंदोलन करने की मंजूरी दे दी गई है। आपको बता दें कि कई दलित संगठनों सहित प्रकाश आंबेडकर भी भीमा कोरेगांव हिंसा के लिए संभाजी भिड़े को गिरफ्तार करने की मांग कई बार कर चुके हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक संभाजी पर कोई कार्रवाई नहीं की है जिसके खिलाफ प्रकाश आंबेडकर रैली निकालने वाले थे।

गौरतलब है कि भीमा-कोरेगांव हिंसा के मामले में पुलिस मिलिंद एकबोटे को गिरफ्तार कर चुकी है। संभाजी भिड़े पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जबकि दलित संगठनों ने दोनों को गिरफ्तार करने की मांग की थी।

प्रकाश आंबेडकर का कहना है कि सरकार जानबूझ कर संभजी भिड़े को बचा रही है। इसी के विरोध में रानीबाग से लेकर आजाद मैदान तक रैली निकालने का निर्णय प्रकाश आंबेडकर ने लिया था। लेकिन पुलिस ने 10वीं  और 12वीं बोर्ड के इम्तेहान का हवाला देते हुए कानून और यातायात व्यवस्था बनी रहे इसके लिए इस रैली को मंजूरी नहीं दी, लेकिन आजाद मैदान में आंदोलन करने की मंजूरी दे दी गयी है ।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें