Advertisement

जुहू में 50 से अध‍िक खस्‍ताहाल वाहनों को पुलिस ने उठाया


जुहू में 50 से अध‍िक खस्‍ताहाल वाहनों को पुलिस ने उठाया
SHARES

बीजेपी सांसद हेमा माल‍िनी की अपील के बाद मुंबई पुल‍िस ने जुहू में 50 से अध‍िक खस्‍ताहाल वाहनों को उठा लिया है। हेमा माल‍िनी ने मुंबई के नए पुलिस कम‍िश्‍नर सुबोध जायसवाल से जुहू में खड़े लावार‍िस वाहनों का मुद्दा उठाया था। इसके बाद पुल‍िस हरकत में आई और ऑपरेशन खटारा चलाकर वहां बेकार खड़े वाहनों को हटवा द‍िया गया।

यह भी पढ़े- सनातन संस्था पर पाबंदी के लिए नया प्रस्ताव केंद्र को भेजा महाराष्ट्र सरकार ने

हेमा मालिनी ने नए पुलिस कम‍िश्‍नर सुबोध जायसवाल से इन वाहनों को हटाने के ल‍िए अपील की थी। मैंने उनसे कहा था क‍ि यह एक पॉश एर‍िया है और यहां पर खराब पड़े लावार‍िस वाहन आंखों में चुभते हैं। जुहू इन वाहनों के बगैर ज्यादा अच्छा दिख सकता है। अब मैं इस बात से खुश हूं क‍ि उन वाहनों को वहां से हटा द‍िया गया है।

यह भी पढ़े-  परेल में इमारत में लगी आग में चार लोगों की मौत

पुल‍िस ने बताया क‍ि सीज वाहनों को सांताक्रूज स्‍थ‍ित बीएमसी के जंकयार्ड में र‍खवा द‍िया गया है। पुल‍िस के मुताब‍िक अध‍िकतर वाहन चोरी के होते हैं, जिन्‍हें पुल‍िस यहां खड़ा करती है।


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें