Advertisement

सनातन संस्था पर पाबंदी के लिए नया प्रस्ताव केंद्र को भेजा महाराष्ट्र सरकार ने

। एटीएस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ की वैभव के संबंध सनातन संस्था से है।

सनातन संस्था पर पाबंदी के लिए नया प्रस्ताव केंद्र को भेजा महाराष्ट्र सरकार ने
SHARES

पिछलें दिनों एटीएस ने मुंबई से सटे नालासोपार इलाके में छापा मारकर वैभव राउत नाम के शख्स के घर के कई खतरनाक हथियार के साथ साथ देशी बम भी बरामद किये थे। एटीएस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ की वैभव के संबंध सनातन संस्था से है। एटीएस के इस खुलासे के बाद राज्य सरकार ने सनातन संस्था पर पाबंदी लगाने के लिए एक नाय प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है।

यह भी पढे़- श्रीकांत पांगारकर ने की थी हथियारो के लिए आर्थिक मदद!

राज्य के गृह राज्य मंत्री दिपक केसरकर ने जानकारी देते हुए कहा की पहले के सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्ताव में काफी कमियां है। हमने जो प्रस्ताव तैयार किया है उनमें कुछ सुधार किये गए है और इस नये प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास भेजा गया है।

यह भी पढे़चलती लोकल ट्रेन से गिरा शख्स,हालत स्थिर

इसके साथ ही उन्होने यह भी कहा की डॉ.दाभोलकर की हत्या की बारे में अब की जांच की सारी जानकारी एटीएस ने सीबीआई को दे दी है। इतने समय बाद भी एटीएस के इस खुलासे पर हमे एटीएस की सराहना करनी चाहिए।


Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें