Advertisement

प्रवीण परदेशी होंगे नए बीएमसी कमिश्नर

मदान अक्टूबर में सेवा से मुक्त होंगे, अगर मदान सेवा को जारी रखते तो अजोय मेहता की नियुक्ति मुख्य सचिव पद पर नहीं हो पाती क्योंकि मेहता खुद सितंबर महीने में रिटायर हो रहे हैं।

प्रवीण परदेशी होंगे नए बीएमसी कमिश्नर
SHARES

बीएमसी कमिश्नर अजॉय मेहता अब महाराष्ट्र के नए मुख्य सचिव होंगे। जबकि वर्तमान मुख्य सचिव यूपीएस मदान को मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस का विशेष सलाहकार (मुख्य सचिव ग्रेड) नियुक्त किया गया है। अजॉय मेहता के जाने से बीएमसी कमिश्नर की पोस्ट खाली हो गयी थी जिस पर प्रवीण परदेशी की नियुक्ति की गयी है। परदेशी इस समय मुख्यमंत्री कार्यालय के अतिरिक्त सचिव हैं।

मेहता की जगह परदेशी 
बताया जाता है कि राज्य के मुख्य सचिव यूपीएस मदान के वीआरएस लेने के बाद वरिष्ठता के आधार पर अजॉय मेहता की नियुक्ति मुख्य सचिव पद पर की गयी है। मेहता की जगह मुख्यमंत्री कार्यालय के अतिरिक्त सचिव प्रवीण परदेशी को नियुक्त किया गया।

मनिषा म्हैसकर का भी था नाम
मदान अक्टूबर में सेवा से मुक्त होंगे, अगर मदान सेवा को जारी रखते तो अजोय मेहता की नियुक्ति मुख्य सचिव पद पर नहीं हो पाती क्योंकि मेहता खुद सितंबर महीने में रिटायर हो रहे हैं। वैसे बीएमसी कमिश्नर पद के लिए प्रवीण परदेशी और नगरविकास विभाग की प्रधान सचिव मनिषा म्हैसकर का नाम प्रमुख रूप से लिया जा रहा था लेकिन आख़िरकार परदेशी की नियुक्ति कर दी गयी।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें