Advertisement

गुढी पाडवा के लिए नायगांव में तैयारी शुरू


गुढी पाडवा के लिए नायगांव में तैयारी शुरू
SHARES

नायगांव - हिंदू नववर्ष के शुभारंभ और साढ़ेतीन मुहूर्त में से एक मुहूर्त गुढीपाडवा के उपलक्ष्य पर दादर के नायगांव में गुढीपाडवा शोभायात्रा निकाली जाएगी। नायगांव गुढीपाडवा शोभायात्रा समिति मुंबई की तरफ से दादर नायगांव में शिंदेवाडी मैदान से नायगांव पुरानी बीडीडी चाल के भवानी माता मंदिर तक शोभायात्रा निकलेगी।
शोभायात्रा में विशेष तौर पर 'स्त्री भ्रूण हत्या' विषय पर संदेश देने के लिए विविध क्षेत्र में उच्चस्थान हासिल करने वाली महिलाओं की प्रतिमा लगाई जाएंगी। वहीं इसमें शामिल होने वाली महिलाओं के लिए एक लकी ड्रॉ द्वारा 9 पैठानी साड़ी वितरित की जाएगी। इस मौके पर तैयारी के लिए अष्टभुजा ढोल ताशा पथक ने तैयारी शुरू कर दी है। यह जानकारी समिति के प्रतिनिधि प्रशांत घाडीगांवकर और अभय चव्हाण ने दी है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें